मेडिकल कॉलेज नाहन मे पेन डाउन स्ट्राइक पर चिकित्सक, महिला चिकित्सक रेप व हत्या मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग,
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 17 अगस्त
बंगाल के मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक हत्या और रेप मामले को लेकर आज चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक पर है डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन मे आज सभी चिकित्सकों व एमबीबीएस प्रशिक्षुओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर में एकत्रित होकर मामले पर कड़ा रोष जताया
मीडिया से बात करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार डॉ विनय और महासचिव डॉ मेहर बताया कि महिला चिकित्सक के घिनोनी वारदात को अंजाम दिया है जो बेहद निंदनीय है इस मामले को लेकर चिकित्सको द्वारा मांग की जा रही है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में हवाई जानी चाहिए उन्होंने इस बात पर भी निंदा जाता है कि पश्चिम बंगाल में जब कुछ चिकित्सक ने इस बात का विरोध जताया तो उनके खिलाफ भी वहां कानूनी करवाई अमल में लाई गई।
चिकित्सकों ने कहा कि आए दिन चिकित्सक वर्ग के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले बढ़ते जा रही है ऐसे में एक सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि चिकित्सकों को अस्पतालों के भीतर अच्छा माहौल मिल सके। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रहेगी सिर्फ ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का जनता को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है सिर्फ यही मांग सरकार के सामने रखी जा रही ताकि मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और चिकित्सकों के हित में एक सख्त कानून बनाया जाए