मेंटेनेंस के नाम पर गिरि उठाऊ पेयजल योजना लडख़ड़ा रही है दस दिन से -लोग एक बार पानी के टैंकर मंगाने पर मजबूर हुए
नाहन, 22 नवम्बर : पिछले 10 दिन से करोड़ों की लागत से गिरी नदी पर बनी शहर के लोगों की प्यास बुझाने वाली गिरि उठाऊ पेयजल योजना मेंटेनेंस के नाम पर पिछले 10 दिनों से लडख़ड़ा रही है जिसके चलते हजारों लोगों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में लंबे अरसे बाद एक बार फिर शहर केपानी के टैंकर मंगाने पर मजबूर हो गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछले 10 दिनों से योजना के ददाहू स्थित पम्प हाउस में लगी मशीनों की मेंटेनेंस की जा रही है अभी तक मेंटेनेंस का कार्य पूरा नहीं हुआ जिसके चलते शहर में आए थे शहर में आए दिन पेयजल आपूर्ति की कट लगाए जा रहे हैं रोजाना शहर से किसी ना किसी के हिस्से में आपूर्ति बाधित हो रही है ऐसे में हजारों लोगों का लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुरम्मत का कार्य कब पूरा होगा इसके लिए विभाग कुछ नहीं बता रहा है। गौरतलब कि है इस पेयजल योजना को शहर में तीसरे विकल्प के रूप में लाई गई थी जिसके चलते पिछले कुछ सालों से शहर के लोगों को भारी मात्रा में पेयजल आपूर्ति हो रही है। रोजाना लोगों के घरों में लगे टैंकओवर फ लो हो रहे हैं जिसके चलते पानी सड़कों पर नजर आता है लेकिन पिछले 10 दिनों से की जा रही मेंटेनेंस के नाम पर एक बार फि र लोगों को पेयजल संकट के दिनों की याद दिलाई है। इस योजना को लेक र शहर में सियासी दलों के नेताओं में नोक झोंक भी चलती रहती है।