हिमजन मंच ने....... मेरी माटी मेरा देश विषय पर नुक्कड़ नाटक किया पेश.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 12 अगस्त - 2023
शहर के बस स्टैंड पर हिमजन मंच सांस्कृतिक संस्था द्वारा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सौजन्य से मेरी माटी मेरा देश विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में आजादी के आन्दोलन के इतिहास के दौरान शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव तथा चन्द्रशेखर की कहानी का नाट्य रूपान्तरण किया गया। आजारी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के उपलक्ष से नाट्य निर्देशक के.एस. नेगी ने अपने साथियों के साथ देश भक्ति गीत आजादी आराम नहीं है। प्रस्तुत किया तथा की शुरुआत की जालियां वाला बाग हत्या नाटक बदला लेने तीनो क्रान्ति कारी साथी राष्ट्रीय असेम्बली में बम फोड़ते हैं अंग्रेजी अधिकारियों को मौक के घाट उतारते हैं। अन्त में, दोनों को फांसी पर लटकाया जाता है।
मेरा रंग दे बंसती चोला गीत पर दर्शक भाव विभोर हो उठते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद अशोक विक्रम ने की। इस अवसर पर राहुल शर्मा ने भगतसिंह की भूमिका निभाई हनी शर्मा व तनुज शर्मा ने क्रमश: राजगुरु व सुखदेव की भूमिका अदा की। कार्यक्रम में लगभग 200 दर्शक मौजूद रहे। दूसरा कार्यक्रम राजकीय महा विद्यालय सराहां में किया गया।