मंडी जिला में 3,25,892 राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है अनुदानित दरों पर खाद्यान्न
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के 19 गोदाम हैं, जिनसे जिला की 843 उचित मूल्य की दुकानों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्नों की आपूर्ति की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में जिला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 22,307 क्विंटल आटा, 10637 क्विंटल चावल एपीएल श्रेणी में, 14210 क्विंटल आटा, 9845 क्विंटल चावल एनएफएसए श्रेणी में, 4066 क्विंटल आटा, 3539 क्विंटल चावल अतिरिक्त बीपीएल श्रेणी में, 3183 क्विंटल दालें, 5181 क्विंटल चीनी, 4,72,626 लीटर खाद्य तेल एवं 1971 क्विंटल नमक का वितरण राशन कार्डधारकों को किया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रति माह खाद्यान्नों के नमूने लिए जाते हैं तथा नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा हैं।