नाहन: विधायक सोलंकी कब तक झुठ परोसेगें, भाजपा नेताओं ने लिया आड़े हाथों...

नाहन: विधायक सोलंकी कब तक झुठ परोसेगें, भाजपा नेताओं ने लिया आड़े हाथों...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 अक्टूबर : 
एक संयुक्त बयान में मुनीष चैहान, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, जिला महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर एवं मीडिया सह संयोजक विक्रम वर्मा ने कहा कि सिरमौर जिला व नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के विधायक झूठ परोस रहे हैं और झूठ के आधार पर सत्ता में आई कांग्रेस लगातार पिछले तीन सालों से झूठ पर झूठ बोलकर सिरमौर की जनता का मजाक उड़ा रही है। 2022 के चुनावों में बहुत जोर-जोर से बयान दिए कि सिरमौर की व नाहन की हर बहन को 1500 रू0 महीना मिलेगा और पहली कैबिनेट में मिलेगा परन्तु आज तक एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। सिरमौर जिला के बेरोजगारों को नौकरी देने का न केवल झूठा वायदा किया अपितु उनसे फाॅर्म भरवाए गए कि कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही सबको सरकारी नौकरी मिलेगी और पक्की नौकरी मिलेगी लेकिन सिरमौर जिला का बेरोजगार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि झूठ की इंतहा हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनाई जा रही सड़कों का झूठा श्रेय लेने का भरपूर प्रयास हो रहा है। जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीआरएफ व केन्द्रीय धन राशियों से सड़कों के निर्माण और रखरखाव का काम चला है और प्रदेश सरकार फूटी कौड़ी नहीं दे रही है। 
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मातर पंचायत में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए 35.50 करोड़ पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा दिया गया था जिसे 3 साल तक जनहित में उपयोग नहीं किया गया और अब 3 साल बाद राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए उसी पैसे की घोषणा प्रदेश सरकार के नाम से की जा रही है। आदिबद्री से भेड़ों मातर सड़क निर्माण हेतु 15 करोड़ रू0 पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिया गया था जिसे अब कांग्रेस के नेता अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण हेतु 261 करोड़ रू0, नर्सिंग कॉलेज निर्माण हेतु 75 करोड़ रू0 और मातृ एवं शिशु अस्पताल हेतु 21 करोड़ रू0 केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की सरकार को दिया गया है परन्तु सारे कामों को बंद करके धन को दूसरी जगह खर्च किया जा रहा है जो सिरमौर और नाहन की जनता के साथ धोखा है।