मियांवाकी साइट खरडू बीट रेंज गिरिनगर भारापुर में रोपे 100 से अधिक पौधे, बीपीपीओ माजरा की अगुवाई में चला अभियान 

मियांवाकी साइट खरडू बीट रेंज गिरिनगर भारापुर में रोपे 100 से अधिक पौधे, बीपीपीओ माजरा की अगुवाई में चला अभियान 

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 सितंबर :

मियां वाकी साइट खरडू बीट रेंज गिरिनगर नजदीक भारापुर में प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी माजरा रामपाल की अगुवाई में 100 से अधिक पौधे रोपे। इस दौरान फॉरेस्ट गार्ड  रमेश कुमार और उनके साथ वन मित्र भी मौजूद रहे। वन रक्षक रमेश कुमार ने इस कार्य में मदद करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा उठाया। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की। 


 पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चो समेत इस पौधरोपण कार्यक्रम में अनूप वर्मा CHT, लेखराज CHT, प्रवेश कुमार JBT, राकेश कुमार JBT, मनीष कुमार JBT ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने मिलकर इस पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों और छात्रों ने फॉरेस्ट गार्ड रमेश कुमार की इस सहयोगपूर्ण पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।