बाल विज्ञान मेले में ए वी एन के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन .....
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 21 अक्तूबर :
स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने हिमकोस्ट शिमला और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त से आयोजित खण्ड स्तरीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में विभिन्न स्परधाओं में पुरस्कार जीत कर अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया,
विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार नाहन स्थित डी ए वी स्कूल में आयोजित खण्ड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में करनपॉल अरोड़ा ने गणित ओलिंपियाड में सीनियर सैकैंडरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं इसी प्रतिस्पर्धा में सेकेण्डरी वर्ग में मन्नत सभरवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,
साइंस मॉडल स्पर्धा में सीनियर सैकैंडरी वर्ग में वैभव ने प्रथम ,और जुनियर वर्ग में अरनव शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , विज्ञान प्रशोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर सैकैंडरी वर्ग में अक्षत वालिया और नन्दिनी सैनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ,इस अवसर सभी विजयी प्रतिभागियों और उनके गाइड अध्यापकों को प्रधानाचार्य ने अपनी शुभकामनायें भी प्रदान की .