प्रदेश कौशल विकास निगम 2650 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करेगा....दिल्ली में चार कौशल परिषदों से किया एमओयू....प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 12,82,20,865 का बजट खर्च होगा। ......

प्रदेश कौशल विकास निगम 2650 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करेगा....दिल्ली में चार कौशल परिषदों से किया एमओयू....प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 12,82,20,865 का बजट खर्च होगा। ......

 अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 21 अप्रैल  2023
इलेक्ट्रिक वाहन एवं सोलर पैनल क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक जतिन लाल, आईएएस ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में चार अलग-अलग कौशल परिषदों एसएससी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। एमओयू के अनुसार राज्य के 2650 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया
है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 12,82,20,865 का बजट खर्च होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को राज्य के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में जोर दिया है। सरकार ने युवाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने और उनकी रोजगार क्षमता में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओ को शुरू किया हैं।
जिसके तहत राज्य सरकार राज्य में कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से एक कुशल कार्यबल तैयार करना है जो राज्य के आर्थिक विकास एवं सतत विकास में योगदान दे सके।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम एमओयू के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल बी एंड डब्ल्यूएसससी, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल,टीएसएससी, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ  इंडिया स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स के प्रतिनिधियों  मोनिका बहल,अरविंद बाली, डा. अभिलाषा गौर व अर्पित शर्मा ने समस्त समझौता ज्ञापनों का प्रतिनिधित्व एवं उन पर हस्ताक्षर किये।
-ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल 800 उम्मीदवारों को ब्राइडल फैशन और पोर्टफ ोलियो मेकअप आर्टिस्ट, असिस्टेंट स्पा थेरेपिस्ट और स्पा थेरेपिस्ट जैसे 3 अलग.अलग जॉब रोल में प्रशिक्षित करने का अनुबंध किया
है।
-टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल को भी 3 अलग.अलग जॉब रोल. टेलीकॉम रिगर.5 जी और पुराने नेटवर्क,तकनीशियन 5 जी एक्टिव नेटवर्क इंस्टालेशन और प्रोजेक्ट इंजीनियर.5जी नेटवर्क में इस समझौता ज्ञापन के तहत 650 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ  इंडिया का लक्ष्य 600 उम्मीदवारों को 3 अलग.अलग जॉब रोल जैसे की सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्निशियन, बैटरी सिस्टम असेंबली ऑपरेटर ईवी और मोटर एंड कंट्रोलर
रिपेयरिंग टेक्निशियन ईवी में प्रशिक्षित करना है।
-स्किल काउंसिल फ ॉर ग्रीन जॉब्स सोलर पीवी इंस्टालर सूर्यमित्र, सोलर पीवी इंस्टालर इलेक्ट्रिकल एंड सोलर
लाइटिंग असेम्बलर ऐच्छिक होम लाइटिंग सिस्टम स्ट्रीट लाइट्स, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत 600 उम्मीदवारों को
प्रशिक्षित करेगा। एससीजीजे को 2000 प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए जर्मनी से पहले ही आवश्यकताएँ प्राप्त हो चुकी है।
इसलिए राज्य के युवाओं को निश्चित रूप से इस पहल से लाभ होगा।  जतिन लाल, एमडी.एचपीकेवीएन ने बताया कि सम्मानित संगठनों के साथ इस साझेदारी से बहुत उत्साहित हैं और अपने साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। 


शिमला ग्रामीण विधानसभा में विकास की गति को देंगे नई दिशा - विक्रमादित्य सिंह
 अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 21 अप्रैल  2023
लोक निर्माण, युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा में विकास की गति को नई दिशा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में संपर्क मार्गों को मजबूत किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह आज बसंतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नीन के बडमैण में 65 लाख रुपये से निर्मित लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय भवन को लोकार्पित करने के बाद जनसभाको सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संपर्क मार्गो को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि स्वरोजगार से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके कारण युवाओं को भी स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि बड़मैण-बसंतपुर सड़क के लिए नाबार्ड द्वारा 7 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है और इसका कार्य शीघ्र शुरु किया जायेगा।
उन्होंने नीन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि छात्राओं को घर द्वार पर ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके और दूर न जाना पडे़। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और उनका त्वरित निवारण भी किया।
इस दौरान पंचायत समिति पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-०-