चौगान का रखरखाव करेंगे: नप प्रशासन के आदेश लोगों के ठेंगे पर.....
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --21 जुलाई
ऐतिहासिक चौगान का रखरखाव करने के लिए जुलाई माह में नप प्रशासन ने प्रस्ताव पारित करके मैदान को आम जनता के प्रयोग लिए के बन्द रखने आदेश 31 अगस्त तक दे रखे है। बंद के आदेशों का असर कितना हुआ यह देखने के लिए नप प्रशासन ने जहमत नहीं उठाई। आलम यह है कि चौगान में सब कुछ तो चल रहा है। नप के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है।
गोवंश घूम रहा है, लोग कुत्ते घुमाने आ रहे, मैदान के लिए अक्सर लडऩे वाले खिलाडिय़ों को तो शायद पत्ता ही नही है कि यह मैदान रखरखाव बारे प्रयोग के लिए बंद है। मनमर्जी से खेलना कूदना, दौडऩा जारी है।
बरसात में जलभराव हो रहा है। सवाल यह है कि यह कैसा रखरखाव है कागजों में। आरोप है कि नप प्रशासन ने मैदान में अपने स्टाफ की कोई ड्यूटी नही लगाई जो आदेशों को लागू करने के लिए लोगों पर दबाव बनाता। रखरखाव के आदेश बस हमेशा की तरह कागजों में देकर काम चला दिया गया और चौगान की दुर्दशा कम नही।