आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारी-कर्मचारी 26 से 28 तक कर सकेंगे मतदान
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि ये अधिकारी-कर्मचारी 26, 27 और 28 मई को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक इस पोस्टल वोटिंग सेेंटर पर आकर मतदान कर सकते हैं।
एसडीएम ने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे इस प्रक्रिया के अवलोकन एवं निगरानी के लिए अपने-अपने एजेंट नियुक्त कर दें। उन्होंने कहा कि अधिकृत एजेंटों के पास भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों के बगैर एजेंटों को पोस्टल वोटिंग सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उधर, नादौन की एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर के कोर्ट रूम में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर पर भी 26, 27 और 28 मई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।