नाहन: वाल्मीकि बस्ती निवासी नशे का तस्कर दबोचा ,13.86 ग्राम चिट्टा पकड़ा.. आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

नाहन: वाल्मीकि बस्ती  निवासी  नशे का तस्कर दबोचा ,13.86 ग्राम चिट्टा पकड़ा.. आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

अक्स न्यूज लाइन नाहन  18 अक्तूबर  :  

 सिरमौर पुलिस की SIU टीम नाहन ने वाल्मीकि बस्ती निवासी एक  नशे के तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से 13.86 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। अदालत ने आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं ।

जिला के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि  एक चिट्टा तस्कर  आयुष कुमार पुत्र श्री संजय कुमार जो नीलकण्ठ मोटर बाल्मिकी बस्ती नाहन का रहने वाला है, तथा  चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा काफी समय से कर रहा है । जो अपनी गाड़ी नम्बर HP18B-6565 HYUNDAI XCENT में चिट्टा लेकर कालाअम्ब की तरफ से नाहन की और भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा/ समैक लेकर आ रहा है ।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति आयुष कुमार के  कब्जे से 13.86 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/स्मैक बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी को  गिरफ्तार कर  उसके ख़िलाफ़ थाना सदर  नाहन मे ND&PS एक्ट के तहत  मुक़दमा दर्ज कर मामले में जाँच जारी है।

नेगी ने बताया कि आरोपी  को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके 05 दिन  पुलिस हिरासत रिमांड लिया है।

एसपी ने बताया कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आयुष कुमार उपरोक्त चिट्टा/ स्मैक कहाँ से लेकर आता था तथा जिला मे किन लोगों को बेचता है ताकि इस पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।