सरकार भवन निर्माण नियमों में जनता को राहत दे: भाजपा प्रवक्ता विशाल तोमर ने उठाई आवाज़

सरकार भवन निर्माण नियमों में  जनता को राहत दे: भाजपा प्रवक्ता  विशाल तोमर ने उठाई आवाज़

अक्स न्यूज लाइन नाहन  09 नवंबर : 
नाहन भाजपा मंडल प्रवक्ता विशाल तोमर ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल भवन निर्माण नियमों में बदलाव के लिए मांगे गए सुझावों पर टिप्पणी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आवाज उठाई है। 

प्तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिकांश लोगों के पास सीमित भूमि है। ऐसे में, सरकार द्वारा सेटबैक (Setback) और निर्माण क्षेत्र को बढ़ाना छोटे भूखंडों के मालिकों के लिए अन्यायपूर्ण है। लोग अपनी सीमित ज़मीन पर ही अपना घर या रोज़गार के लिए व्यावसायिक भवन बनाना चाहते हैं, और बड़े सेटबैक उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे।ऐसे में  गांवों और कम आबादी वाले क्षेत्रों को छूट मिले।

तोमर ने कहा कि सुरक्षा के लिए सेटबैक और नदी-नालों के पास निर्माण नियमों का पालन आवश्यक है। हालांकि, उन्होंने मांग की है कि गांवों और कम आबादी वाले क्षेत्रों में ये नियम न्यूनतम रखे जाएं, ताकि हर व्यक्ति अपनी ज़मीन का अधिकतम उपयोग कर सके। 

उन्होंने ने याद दिलाया कि 7 अक्टूबर 2022 को पिछली भाजपा सरकार ने कुछ गांवों से टीसीपी (TCP) के नियमों को हटाने का फैसला किया था, जिससे जनता बेहद खुश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस जनहितैषी निर्णय को लागू ही नहीं होने दिया, जिससे आम जनता को आज भी जटिल प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है।

तोमर ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि वह नियमों में आवश्यक ढील दे और जनता को परेशान करने के बजाय उनकी मदद करे।