नाहन कॉलेज छात्रा छेड़छाड़ मामला: पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जुलाई :
नाहन के पीजी कॉलेज की एक छात्रा के साथ बाइक पर सवाल दो दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
एसपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस वरदात एरिया में पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने ने बताया कि जल्द ही आरोपी दबोचे जाएंगे। गौर तलब है कि बीते दिन बुधवार को पीड़िता के साथ उस वक्त बाइक पर आए आरोपियों ने छेड़छाड़ की जब वह कॉलेज जा रही थी।