तिब्बत का तीसरा सबसे बड़ा गुरु..... आठ साल का मंगोलियाई बच्चे को बनाया गया........

तिब्बत का तीसरा सबसे बड़ा गुरु..... आठ साल का मंगोलियाई बच्चे को बनाया गया........

   अक्स न्यूज लाइन --  धर्मशाला,  26 मार्च 2023
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने चीन को बड़ा झटका देते हुए तिब्बती बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बना कर दिया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार ये जुड़वा बच्चों में से एक है। दलाई लामा ने इस बच्चे को 10वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है। धर्मगुरु के पुनर्जन्म का समारोह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ। सामारोह में कीब 600 मंगोलियाई मूल के लोगों ने शिरकत की।
का यह कदम राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चीन तिब्बती बौद्ध धर्म की परंपरा में अपने लोगों की नियुक्ति करना चाहता हैए जिससे तिब्बत में किसी विद्रोह की आशंका न रहे। इसके लिए चीन ने अलग से धार्मिक नेताओं की नियुक्ति भी की हैए लेकिन तिब्बती उन्हें नहीं मानते। दलाई लामा 2016 में भी मंगोलिया गए थे। तब उन्होंने कहा था लामा जेट्सन धम्पा का मंगोलिया में पुनर्जन्म हुआ है।