कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे वाली रेल लाइन इस साल पूर्ण होगी......

कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे वाली रेल लाइन इस साल पूर्ण होगी......

 अक्स न्यूज लाइन -- नई दिल्ली ,  26  मार्च 2023
कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे वाली रेल लाइन इस साल पूरी हो जाएगी। केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल विशेष वंदे भारत ट्रेन चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेल मंत्री ने बताया कि जम्मू को श्रीनगर से जोडऩे वाली उधमपुर-बनिहाल लाइन इस साल दिसंबर या अगले साल की शुरुआत में पूरी हो जाएगी। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में उधमपुर- बारामूला रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा. उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लाइन पर प्रगति पर यहां बेहतर काम हो रहा है। चिनाब और अंजी पुलों और प्रमुख सुरंगों के निर्माण के लिए भी काम चल रहा है और अच्छी प्रगति हो रही है। इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी- फरवरी में इस मार्ग पर ट्रेन चलने लगेगी। उन्होंने कहा कि इस लाइन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेन तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा. इस विशेष ट्रेन के निर्माण के क्रम में तापमान, बर्फ  जैसी हर चीज को ध्यान में रखा गया है। रेल मंत्री ने कहा कि तीन क्षेत्रों सोपोर-कुपवाड़ा, अवंतीपुरा-शोपियां और बिजबेहरा- पहलगाम को भी रेल लाइन से जोडऩे की मांग हुई है और रेलवे इस पर विचार करेगा।