खनन माफिया को संरक्षण दे रही प्रदेश सरकार. पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कर्मचारियों को हर माह सताती है वेतन की चिंता,

खनन माफिया को संरक्षण दे रही प्रदेश सरकार. पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास  ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कर्मचारियों को हर माह सताती है वेतन की चिंता,

अक्स न्यूज लाइन नाहन ,  01 दिसंबर :

 पूर्व कर्मचारी नेता व हिमाचल प्रदेश सर्व कर्मचारी पेंशन श्रमिक युवा बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कर्मचारी और पेंशनरों की अनदेखी की आरोप लगाए है और कहा है कि आज कर्मचारी वेतन के लिए और सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन के लिए तरस रहे है।

गोपाल दास वर्मा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे गोपाल दास वर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब कर्मचारियों को अपने वेतन की चिंता सताने लगती है साथ ही पेंशनरों को लंबे समय से उनके वित्तीय भते नहीं मिल पा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के भीतर हजारों सेवानिवृत कर्मचारी इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके है क्योंकि मेडिकल भक्तों सहित अन्य वितीय लाभ उनको समय पर नहीं मिल रहे है।
 गोपाल दास वर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश में खनन माफिया को संरक्षण प्रदान कर रही है और खनन माफिया लगातार पनप रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोलन जिला के बद्दी से एसपी का तबादला इसी कारण किया गया क्योंकि उन्होंने वहां पर खनन माफिया को रोकने की कोशिश की जो सरकार के संरक्षण में काम कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किए गए अपने कोई भी वायदे पूरे नहीं कर पाई हैं और चुनावी समय में जो गारंटीयां कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दी थी वह एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई है ।
 

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में जाकर मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने हिमाचल में अपनी गारंटी या पूरी करने कि झूठे बयान दिए और इसी कारण हरियाणा व महाराष्ट्र में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की नाकामयाबी के चलते पहले 6 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा और अभी भी कई विधायक विपक्षी पार्टी के संपर्क में है जो मुख्यमंत्री के कामकाज से खुश नहीं है।