नगर परिषद में ड्राफ्ट्समैन और सिविल इंजीनियरिंग के जाली प्रमाण पत्र देने के आरोप, RTI एक्टिविट्स सुधीर रमौल ने मीडिया के सामने कागजात पेश करते हुए कार्रवाई की माँग की

नगर परिषद में ड्राफ्ट्समैन और सिविल इंजीनियरिंग के जाली प्रमाण पत्र देने के आरोप, RTI एक्टिविट्स सुधीर रमौल ने मीडिया के सामने कागजात पेश करते हुए कार्रवाई की माँग की

अक्स न्यूज लाइन नाहन ,  01 दिसंबर :
 नगर परिषद नाहन में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी में पदोन्नति लेने का मामला सामने आया है नाहन गौरव विकास संस्था के अध्यक्ष और RTI एक्टिविट्स सुधीर रमौल ने मीडिया के सामने RTI से प्राप्त मामले से जुड़े सम्बधित तमाम कागजात पेश करते हुए सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की माँग की है।
मीडिया से बात करते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर रमौल ने कहा कि नगर परिषद में सुपरवाइजर के पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा ड्राफ्ट्समैन और  इंजीनियरिंग के गलत प्रमाण पत्र देखकर सुपरवाइजर की नौकरी हासिल की गई है और इस मामले में अभी तक कोई भी करवाई शिकायत के बावजूद नहीं की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मुख्य सचिव हिमाचल सरकार, निदेशक शहरी विकास के अलावा 14 मई  2024 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक को भी सौंपी गई थी और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई थी मगर अभी तक कोई भी कार्रवाई मामले में नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि आरटीआई के जरिए जब ड्राफ्ट्समैन और इंजीनियरिंग के प्रमाण पत्र की जानकारी हासिल की गई तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन संस्थानों से यह प्रमाण पत्र लिए गए उन्हें मान्यता ही प्राप्त नहीं है ऐसे में इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरटीआई नियमों के मुताबिक जब उन्होंने नाहन नगर परिषद से मामले में संबंधित जानकारी लेनी चाहिए तो उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई गई और उसके बाद कानूनी प्रक्रिया के जरिए उन्हें यह जानकारी मिल पाई।