अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 9 अक्टूबर :
ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध नंदेश्वर मंदिर अब नई रोशनी में निखरेगा | विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा के निर्देश पर उपमंडल अधिकारी विकास शुक्ला ने मंदिर के सौंदर्य करण की योजना तैयार की है जिसमें लगभग 66 लाख की लागत से यह मंदिर बैजनाथ मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा| योजना के तहत मंदिर में प्रातः और साथ आरती का विशेष आयोजन होगा| परिसर में शानदार लाइटनिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि मंदिर रात में भी जगमगए | मंदिर की लगभग आठ करनाल दो मरले भूमि का सर्वे राजस्व विभाग द्वारा किया गया है | रिपोर्ट में वह भी स्पष्ट होगा की कितनी भूमि मंदिर की है और किन क्षेत्रों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं | नंदेश्वर मंदिर में कांगड़ा चित्र शैली की पेंटिंग्स और प्राचीन सभ्यता के अनेक साक्ष्य मौजूद है | इन्हें पुनर्जीवित करने और संरक्षण देने का वह बड़ा अफसर माना जा रहा है| एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि मंदिर के विकास से शहर में पर्यटक और रोजगार की दृष्टि से आगे बढ़ेगा| उन्होंने कहा कि मंदिर को सरकार के अंडरटेकिंग मिलने और इसका लेखा जोखा व्यवस्थित करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है निक मिलते ही कार्य आरंभ होगा उपमंडल अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा के निर्देश पर विश्व प्रसिद्ध नरेश्वर मंदिर की बैजनाथ मंदिर की तर्ज पर विकसित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है जिस पर करीबन 66 लख रुपए खर्च होंगे मंदिर परिसर को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने की आगामी कार्रवाई कर दी गई है