चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों की खरीद तेज, विश्वसनीय और पारदर्शी होनी चाहिएः डॉ. धनी राम शांडिल
अक्स न्यूज लाइन शिमला 12 नवंबर :
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं राज्य के सबसे दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचनी चाहिए और इसके लिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अत्याधुनिक मशीनरी पूरे प्रदेश में उपलब्ध करवाई जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद और स्थापना का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए ताकि निजी सेवा प्रदाताओं या राज्य से बाहर स्थित संस्थानों पर निर्भरता कम की जा सके।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में स्वास्थ्य ढांचे के आधुनिकीकरण और मजबूती तथा राज्यभर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यक चिकित्सा आपूर्तियों की खरीद को निर्बाध, तेज और पारदर्शी बनाने के लिए एक विश्वसनीय तंत्र विकसित किया जाए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी और एच.पी.एम.एस.सी.एल. के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु सिंगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



