नाहन: 21.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा दो महिलाओं समेत एक तस्कर धरा पांवटा में एफआईआर दर्ज..

नाहन: 21.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा दो महिलाओं समेत एक तस्कर धरा पांवटा में एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  12 नवंबर : 

सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों, चिट्टा तस्करों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में पांवटा क्षेत्र में पुलिस में दो अलग अलग मामलों में 21.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन नशे के तस्करों को हिरासत में लिया है जिनमें में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को  गुप्त  सूचना प्राप्त हूई कि एक चिट्टा तस्कर  शाहरुख़ सुपुत्र स्वर्गीय गुलज़ार निवासी गांव भगवानपुर पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला  तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर का रहने वाला है, जो चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा काफी समय से कर रहा है ।  एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपी  शाहरुख़ के  रिहाईशी मकान से 7.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में  गुप्त  सूचना मिली कि दो  महिलाएं  चिट्टा तस्कर शहीदा बेगम पत्नी युसुफ गांव भगवानपुर, पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर तथा उसकी बेटी हसीन फातिमा पत्नी अली जान निवासी गांव फेजपुर पोस्ट ऑफिस ताजेवाला तहसील छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा लंबे अरसे से गांव भगवानपुर मे  चिट्टा बेचने का धंधा कर रही  है । 

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान  दोनों आरोपी महिलाओं हसीन फातिमा  तथा शहीदा  बेगम  के कब्जे से 14.19 ग्राम चिट्टा  व 8500 की करंसी बरामद की गई है । 
एसपी ने बताया कि 3 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। तीनों  आरोपियों  को कल  अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जायेगा।