शिमला के रझाणा में बनेगा राज्यस्तरीय कोली समाज सामुदायिक भवन: धनीराम शांडिल
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंघमार, अनुसूचित जातियों अन्य पिछड़ा वर्गों, अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण की निदेशक किरण भड़ाना, हिमाचल प्रदेश कोली समाज रजिस्टर्ड के तहत भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष उत्तम कश्यप, महा मंत्री गोपाल झिल्टा, मुख्य सलाहकार बलदेव शांडिल, कार्यालय सचिव लायक राम कौशल, सदस्य चेत राम चौहान व ओंकार चंद्र भी उपस्थित थे।