त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र जिला के विभिन्न स्थानों पर व्यापक चैकिंग की जा रही - विनोद सिंह डोगरा

त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र जिला के विभिन्न स्थानों पर व्यापक चैकिंग की जा रही - विनोद सिंह डोगरा

अक्स न्यूज लाइन  -ऊना ,20 अक्तूबर  

राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना द्वारा त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र जिला के नाकाओं तथा विभिन्न स्थानों पर व्यापक चैकिंग की जा रही है। यह जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी उप आयुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान विभागीय टीमों ने कर चोरी के कई मामले पकडे़ हैं।

उन्होंने बताया कि एक मामले में मुबलिग 11 लाख 36 हज़ार रूपये के मूल्य का सोना पकड़ा जिसमें संबंधित व्यापारी से 68 हज़ार 160 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार कर चोरी के 11 अन्य मामलों से 1 लाख, 97,000 रूपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं।

इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत एक मामले में शराब की दो पेटियां भी जब्त की गई तथा उस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 विनोद सिंह डोगरा ने जिला के सभी व्यापारियो से आहवान किया कि वे त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र सभी उ

पभोक्ताओं को 200 रूपये मूल्य से अधिक की वस्तु की बिक्री का बिल अवश्य दें। ऐसा न करने की स्थिति में संबंधित व्यापारी पर हिमाचल प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया कि वे 200 रूपये मूल्य से अधिक की वस्तु की खरीद पर बिल लेना अवश्य सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि न हो।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यापारी बिल जारी नहीं करता है अथवा वस्तु के मूल्य से कम बिल देता है तो दूरभाष नम्बर 01975-226088 व  ई-मेल कबेजमण्नदं/उंपसीचजंगण्हवअण्पद पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-