मेडिकल कॉलेज नाहन में ई.ई.जी. और एन.सी.वी. जांच की सुविधा शुरू, अब नहीं काटने पड़ेंगे बाहरी राज्यों के चक्कर

मेडिकल कॉलेज नाहन में ई.ई.जी. और एन.सी.वी. जांच की सुविधा शुरू, अब नहीं काटने पड़ेंगे बाहरी राज्यों के चक्कर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 मार्च : 

 स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला सिरमौर के लिए एक अच्छी खबर है। डा. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में ई.ई.जी. के साथ-साथ एन.सी.वी. जांच की सुविधा शुरू हो गई है जिससे संबंधित स्वास्थ्य जांच के लिए अब लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ और अन्य राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।


इस सुविधा के लिए अस्पताल में अलग से न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लैब स्थापित की गई, जिसमें करीब 66 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस  ई.ई.जी. और एन.सी.वी. जांच मशीनें स्थापित की गई है। मेडिकल कॉलेज में संबंधित रोगियों को यह जांच सुविधा सरकारी शुल्क पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

मैडीकल कॉलेज नाहन में तैनात पेडिएट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार की देखरेख में उपरोक्त दोनों मशीनों से होने वाले विभिन्न टेस्ट की सुविधा  शुरू हो चुकी है।   डॉ पवन ने बताया कि आधुनिक मशीने स्थापित होने से अब यहां लोगों को स्वास्थ्य लाभ में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य जांच के लिए निजी अस्पतालों में मरीज को 3 से 4 हजार रूपए चुकाने पड़ते हैं मगर यहां अब सस्ते दामों पर लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि  ई.ई.जी. टैस्ट की सहायता से मस्तिष्क की सामान्य और असामान्य स्थिति का पता चलता है। वर्तमान समय में इस मशीन का विशेष महत्व है।

 मेडिकल कॉलेज नाहन के चिकित्सक अधीक्षक डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि पेडिएट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट नहीं यहां सेवाएं देनी शुरू की थी मगर टेस्ट की सुविधा नहीं थी ऐसे में अब यहां इस सुविधा होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी ।