नाहन: आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला पालतू कुत्ता, पक्का टैंक परिसर की घटना...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 अक्तूबर :
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। बीती रात आवारा कुत्तों के झुंड ने एक पालतु कुत्ते को नोच डाला। सीसीटीवी फुटेज में पक्का टैंक के पार्किंग के नजदीक शिव मन्दिर के सामने यह घटना हई है।
घायल कुत्ते के मालिक सुमित ने बताया कि आवारा कुत्तों द्वारा नोचा गया उनका कुत्ता जैसे कैसे बच गया लेकिन बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद से गुहार लगाते हुए कहा कि शहर में भारी संख्या में घूम रहे आवारा कुत्तों को काबू किया जाए।
गौर तलब है कि अक्टूबर माह में दो इस क्षेत्र में लोगों को काटने के दो मामले पेश आ चुके है एक मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज हुई है। एक महिला पर कुत्ता अचानक झपट पड़ा महिला ने भाग कर आपनी जान बचाई।
पक्का टैंक क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सडक पर घूमने वाले कुत्तों को फीडिंग कराने से स्थिति बिगड़ रही है। इन हमलावर कुतों का सडक पर चलने वाले लोग तो निशाना है हीं अब पालतू कुत्ते भी जद में है।





