जिला क्रिकेट संघ ने 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की क्रिकेट टीम का गठन

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 02 मार्च :
जिला सिरमौर के उभरते हुए युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के नाहन के चंबा ग्राउंड में आयोजित चयन प्रक्रिया के तहत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला क्रिकेट टीम का गठन किया गया। यह टीम 4 अप्रैल 2025 से ऊना में शुरू होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी।
चयन प्रक्रिया के दौरान मोहन प्रकाश शर्मा, आलोक कटोच, सतनाम सिंह, मोहम्मद अहसान और संजय पंडित ने चयनकर्ताओं की भूमिका निभाई। इन विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों के खेल कौशल, तकनीकी दक्षता, शारीरिक फिटनेस और मानसिक मजबूती के आधार पर टीम का चयन किया।
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि सिरमौर के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देने के लिए यह चयन किया गया है। उन्होंने कहा, "इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य सिरमौर जिले के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौका देना है। हमें उम्मीद है कि यह टीम ऊना में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और जिले का नाम रोशन करेगी।"
उन्होंने बताया चयनित खिलाड़ियों की तैयारी और प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए 20 मार्च 2025 से नाहन के चंबा ग्राउंड में विशेष प्रशिक्षण शिविर (कैम्प) आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के दौरान खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण, फिटनेस ड्रिल, मैच रणनीति और टीम वर्क पर जोर दिया जाएगा।
अजय, अनुराग, नवदीप, आदर्श, हर्षवर्धन, परवेज खान, शुभम, उत्कर्ष, अनंत, इशांत, अंशुमन, तानिश, मोहम्मद उवेश, मोक्ष नेगी, अग्रिम शर्मा, जयवीर, यश शर्मा, हार्दिक शर्मा, इशान बक्श, देवांश सूर्य, अभिराज, आश्वत, अंश शर्मा, यक्ष शर्मा, करणवीर, आदित्य शर्मा, आर्यव्रत, अखिलेश शर्मा, राजवंश, मोहम्मद अनास, शौर्य ठाकुर, दक्ष ठाकुर, आर्यन, आरुश, दिवेश भारद्वाज और अरनव तोमर।
सभी चयनित खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे 20 मार्च 2025 को शाम 3:30 बजे नाहन के चंबा ग्राउंड में रिपोर्ट करें। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री और आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी जाएगी।