विधायक अजय सोलंकी ने जामली को दी 70 लाख की विकासात्मक सौगातें

विधायक अजय सोलंकी ने जामली को दी 70 लाख की विकासात्मक सौगातें
अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 अक्टूबर : 
 
ग्राम पंचायत देवका पुडला के अंतर्गत गाँव जामली में वीरवार को विकास की नई सौगातें मिलीं। हरे कृष्णा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित मनीष मेमोरियल कबड्डी एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र को लगभग 70 लाख रुपये की लागत से तैयार और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विधायक ने सबसे पहले 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। राजकीय उच्च पाठशाला जामली में 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित चार कमरों के भवन का लोकार्पण किया गया, जबकि 5 लाख रुपये की लागत से एक अन्य विद्यालय भवन की मरम्मत कार्य भी पूरा किया गया। इन कार्यों से विद्यार्थियों को अब बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ और अध्ययन का अनुकूल वातावरण मिलेगा।
 
सामुदायिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के तहत ग्राम जामली के पुराने ऐतिहासिक कुएँ का जीर्णोद्धार किया गया, जिसमें 4 लाख रुपये खर्च किए गए। इस कार्य से कुएँ की स्थिति मजबूत हुई है और ग्रामीणों को दीर्घकालिक जल सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर विधायक ने युवाओं को विशेष संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें, शिक्षा और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ। 
 
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सभी उपस्थित लोगों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, हरे कृष्णा नवयुवक मंडल के सदस्य, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।