नाहन: महिला तस्कर समेत 96.72 ग्राम चरस पकड़ी, हाथ से मल कर तैयार कर रही थी नशीला पदार्थ..संगडाह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

नाहन: महिला तस्कर समेत 96.72 ग्राम चरस पकड़ी, हाथ से मल कर तैयार कर रही थी नशीला पदार्थ..संगडाह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

अक्स न्यूज लाइन नाहन  02 अक्तूबर  :  

नाहन: सिरमौर पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला तस्कर के कब्जे से 96.72 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी महिला यह नशीला पदार्थ अपने घर में  हाथ से मल कर तैयार कर रही थी। संगडाह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 

जिले के एसपी के एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना संगड़ाह पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्र से सुचना मिली की एक महिला बिंदी देवी पत्नी स्व० श्री अमर सिंह निवासी गांव भलाड़ डा० भलौना तह० व थाना संगड़ाह जिला सिरमौर ने अपने घर में हाथ से मलकर चरस तैयार करके रखी है। 

एसपी ने बताया कि सूचना पर संगड़ाह पुलिस ने तालाशी के दौरान आरोपी महिला के घर से सफेद रंग के एक प्लास्टिक कट्टा/बोरू के पीछे छिपाकर रखे गए एक पारदर्शी पोलिथीन लिफाफा से 96.72 ग्राम चरस पकड़ीं है।

एसपी ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम  की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।