चूरा पोस्त व हेरोइन पकड़ी, आरोपी हिरासत में
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 02 अप्रैल
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान दो अलग अलग मामलों में चूरा पोस्त व हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपी हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहराल के पास यमुनानगर से पाँवटा साहिब सड़क पर नाकाबन्दी दौरान एक के चालक सोनू, निवासी घुमार मण्डी,फिरोजपुर कैन्ट,पंजाब व साथ बैठे व्यक्ति रमन कुमार, निवासी बंगाली अहाता के कब्जा से 870 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने रितिक निवासी वार्ड न 10,देवी नगर,पावंटाके कब्जे से 10ण्03 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मीणा ने बताया कि आरोपी को अदालत ने 03 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है।