अक्स न्यूज लाइन कुल्लू, 20 दिसंबर :
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने शनिवार को मनाली के समीप ग्राम पंचायत प्रीणी स्थित चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट दार-उल-फ़ज़ल होम शूरू का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने संस्थान में रह रहे बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था तथा देखभाल की गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संस्थान में रह रहे बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य, भोजन एवं दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने संस्थान की लाइब्रेरी, बालक एवं बालिका छात्रावास तथा मेस का बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, रहने की सुविधा तथा सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने संस्थान के अध्यापकों तथा बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, नैतिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर संस्थानों में बच्चों को सुरक्षित, स्वस्थ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त कहा कि चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट में रह रहे हैं बच्चों की शिक्षा, उनकी देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत प्रीणी की प्रधान कल्पना आचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) कुंदन लाल, संस्थान के अध्यापकगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।