चरस की खेप पकड़ी, पुलिस ने नकली बाबा धरा.एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 18 दिसंबर :
पुलिस की एसआईयू टीम ने एक तथाकथित 'बाबा' को चरस की बडी खेप के धर दबोचा है। पुष्टि करते हुए जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी की पहचान ददाहू के पास चलना गांव निवासी लक्ष्मी दत्त के रूप में हुई है, जिसे चकली में दुर्गा माता मंदिर के पास महिपुर रोड पर मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या एचपी 71 7210) पर सवार होते हुए पकड़ा गया था। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने कल देर रात उसके कब्जे से 1.156 किलोग्राम चरस बरामद की।
शुरुआती जांच में पता चला है कि चरस की खेप हिमाचल प्रदेश से राजस्थान ले जाई जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ड्रग्स पहुंचाने से पहले ही धर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने गांव में 'गोगा महाराज' को समर्पित एक अस्थायी मंदिर स्थापित किया था, जहां वह अनुष्ठान करता था और तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं को हल करने का दावा करता था।
आरोपी को राजस्थान, विशेषकर हनुमानगढ़ जिले में,जहां हिमाचल प्रदेश की उच्च गुणवत्ता वाली चरस की ऊंची कीमत मिलती है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी हिमाचल से श्रद्धालुओं के एक ग्रुप को राजस्थान ले जाता था और इस दौरान वह श्रद्धालुओं से ली गई चरस भी वहां पहुंचा देता था.
एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस स्टेशन, नाहन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिरमौर पुलिस राजस्थान में बाबा के कनेक्शन के साथ-साथ उसके गांव में मंदिर के निर्माण की भी जांच कर रही है, जिस पर उसकी अवैध गतिविधियों का मुखौटा होने का संदेह है।