-चम्बा जिला के 500 मैगावाट क्षमता की डूगर जल बिद्द्युत परियोजन---राज्य सभा प्र्शन
केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री श्री आर के सिंह ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की चम्बा जिला के 500 मैगावाट क्षमता की डूगर जल बिद्द्युत परियोजन की कुल निर्माण लागत ₹ 3987.34 करोड़ रूपये आंकी गई है जिसमे 568 . 18 करोड़ रूपये का निर्माण के दौरान ब्याज (आई डी सी ) शामिल है /
राज्य सभा सदस्य सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी के एक अतारांकित प्र्श्न के उत्तर में उन्होंने बताया की केन्द्रीय बिद्युत प्राधिकरण ने इस परियोजना को 26 अप्रैल 2022 को मंजूरी प्रदान कर दी है तथा परियोजना की डिज़ाइन ऊर्जा प्रतिबर्ष 1759.85 मिलियन यूनिट है /
भारत सरकार की जल बिद्युत नीति 2008 के अनुरूप इस परियोजना से प्रभाबित परिबारों को 10 बरसों तक 100 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी तथा हिमाचल प्रदेश सरकार और नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन के बीच समझौते में इस प्राबधान को शामिल किया गया है
2 ----नेशनल आयुष मिशन में हिमाचल प्रदेश के 648 किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए 190.86463 लाख रूपये की बितीय सहायता प्रदान की--- राज्य सभा प्र्शन
केंद्रीय आयुष मन्त्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की नेशनल आयुष मिशन के मेडिसिन प्लांट संघटक के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने बर्ष 2015-16 से बर्ष 2020 -2021 के बीच हिमाचल प्रदेश के 648 किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए 190.86463 लाख रूपये की बितीय सहायता प्रदान की / उन्होंने बताया की इसके अंतर्गत शिमला जिला के 486 किसानो को 124 . 46 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 129.15811 लाख रूपये , काँगड़ा जिला के 75 किसानो को 38.6364 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 15.72868 लाख रूपये , सिरमौर जिला के 18 किसानो को 14.00 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 4.15997 लाख रूपये , चम्बा जिला के 49 किसानो को 24.88 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 30.01771 लाख रूपये , ऊना जिला के 11 किसानो को 19.0236 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 8.18539 लाख रूपये , सोलन जिला के 3 किसानो को 2.00 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 0.99448 लाख रूपये , लाहौल जिला के 6 किसानो को 3.00 हेक्टेयर क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती के लिए 2.62029 लाख रूपये की बितीय सहायता प्रदान की गई /
केंद्रीय आयुष मन्त्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया राज्य सभा में बताया की नेशनल आयुष मिशन के मेडिसिन प्लांट संघटक के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने 140 प्राथमिकता बाले औषधीय पौधों की खेती के लिए 30 प्रतिशत , 50 प्रतिशत और 75 प्रतिशत तक की बितीय सहायता प्रदान की
: