मां को मौत के घाट उतारने वाला नशे का आदी बेटा पहले भी करता था मारपीट : पुलिस बुधवार को अदालत में पेश करेगी.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अगस्त :
नशे की हालत अपनी मां को जंगल मे ले जा कर उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार देने वाला आरोपी पहले भी कई बार अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका था। एसपी ने बताया कि आरोपी ने मारपीट के बाद में अपनी मां हत्या कर दी।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने बीती शाम पच्छाद ब्लाक के गांव चढेच में अपनी मां का गला घोंट कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी बेटे पुष्प कुमार को कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने आज हिरासत में लिया है। आरोपी बीती शाम ही दबोच लिया गया था।
एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में समाने आया है कि आरोपी पहले भी कई बार अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका है। आरोपी नशे का आदि है और शायद नशे की हालत में उसने इस वारदात को अंजाम दिया।उन्होंने ने बताया कि आरोपी को बुधवार को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाना है।
पुलिस ने आरोपी की मां मौत का शिकार बनी 51 साल की जयवंती की लाश का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में करवाया है।
गौर तलब है कि आरोपी ने बीते दिन अपनी मां को घर के नजदीक जंगल में ले गया और वहां उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने मां लाश को जंगल में ही दबा दिया। आरोपी ने पुलिस में मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। पुलिस कारवाई में जुटी ही थी कि जयवंती की बहन पुलिस स्टेशन पहुँची औऱ पुष्प कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस जंगल पहुँची जयवंती की दबी लाश को मिट्टी से बाहर निकल कर कब्जे में लिया।