नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर व शिमला द्वारा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन वर्चुअल मोड¬ के माध्यम से किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि स्क्रीनिंग के उपरान्त जिला शिमला के 10 तथा किन्नौर के 11 प्रतिभागियों ने दिये गए विषय पर अपने-अपने विचार रखे। निर्वाचक दल में किन्नौर से राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी शान्ता नेगी व जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट रहे जबकि शिमला से डा0 उर्मिल वर्मा, डा0 दिनेश शर्मा तथा डा0 जितेन्द्र कुमार निर्वाचक मण्डल में शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला से प्रथम स्थान प्रिया ने व द्वितीय स्थान आस्था शर्मा ने प्राप्त किया जबकि किन्नौर से प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ की नैंसी नेगी व द्वितीय स्थान रवीना दीक्षित ने प्राप्त किया।
अतुल शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी को राज्य स्तर पर जाने का मौका मिलेगा और राज्य स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख रुपए, द्वितीय को 1.50 लाख रुपए तथा तृतीय को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त, दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे।