नाहन सब्जी मंडी से पकड़ी 214 ग्राम चरस,आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड में.....

नाहन सब्जी मंडी से पकड़ी 214 ग्राम चरस,आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड में.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अगस्त :

नाहन की सब्जी मंडी से पुलिस से मिली गुप्त सुचना के आधार पर मंडी परिसर में खड़े एक युवक की तालाशी के बाद 214 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी युवक को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई टीम को बस्ती चौक पर गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि देव दत पुत्र श्री लायक राम निवासी गाँव व डाकघर सरेन तह. चौपाल का रहने वाला है जोकि लंबे समय से मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधे में लगा है। यह युवक  सब्जी मण्डी कांसीवाला के आसपास नशे का सामान बेचने का अवैध काम भी करता है। 

एसपी ने बताया कि यदि उसे इसी समय पकड़ा जाये तो उसके कब्जा से भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस पकड़ी की जा सकती है। सूचना विश्वसनीय थी जिस पर तुरन्त टीम सब्जी मण्डी कांशीवाला पहुंची जहां पर बतलाये गये हुलिये का एक व्यक्ति सब्जी मंडी के मेन गेट के अन्दर खडा मिला। आरोपी ने पूछने पर अपना देवदत बताया। 

एसपी ने बताया कि  आरोपी द्वारा पीठ में उठाये पीठू बैग को चैक करने उसके बैग से 214 ग्राम चरस बरामद की गई है।  आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट में एफआर्ईआर दर्ज की गई है।   मामले में जांच जारी है।