एसपीयू को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे जय राम : चंद्रशेखर

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में एसपीयू के लिए भविष्य की योजनाओं का प्रारूप तैयार किया गया है और यहां पर नए कोर्स शुरू करने की सिफारिश की गई है। राज्य सरकार सरदार पटेल विश्वविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से पांच वर्ष की एलएलबी डिग्री, बीएड कोर्स और बीटेक के कोर्स शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से मिलने वाले अनुदानों से ही विश्वविद्यालय अपने खर्च चलाने में सक्षम है। इसके अलावा सुंदरनगर में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के भवन का उपयोग भी किया जा रहा है तथा इसको ट्रांसफर करने की बात भी बिल्कुल निराधार है।
चंद्रशेखर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रामक और तथ्यहीन बयानबाजी कर जन भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे है, जबकि हकीकत इसके ठीक विपरीत है। राज्य सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते हुए बीएड दाखिले में अंकों की पात्रता 45 प्रतिशत से घटाकर 33 प्रतिशत की, जिससे शिक्षा का स्तर गिरा। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने जय राम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम को पूरा करने के लिए भी 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है, जबकि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने शिवधाम के लिए बजट का प्रावधान ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंडी के विकास की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है इसलिए उन्हें तथ्यहीन आरोप लगाने से बचना चाहिए।