अक्स न्यूज लाइन शिमला 3 मार्च :
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि शिक्षा विभाग के प्रस्तावित निदेशालयों के पुनर्गठन से किसी भी अध्यापक के प्रमोशन अवसरों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास कर रही है और इसी दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार गांवों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सफतापूर्वक सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षकों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रहा है और उन पर कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों के हितों का ख्याल रखा जाएगा ताकि उनके हित किसी भी तरह से प्रभावित न हों। इससे संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत सभी अध्यापक गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने में शिक्षा विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी हैं और सभी के सहयोग से शिक्षा विभाग में सकारात्मक बदलाव संभव होगा।