गिरी नदी में बह गई 14 महीने की बालिका की मौत,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 18 अप्रैल :
गिरी नदी के किनारे खेल रही 14 महीने की एक बालिका के पानी के तेज बहाव में आकर बह जाने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ददाहू के नजदीक हुआ। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार बनी बालिका मां किसी घरेलू काम के लिए नदी किनारे गई थी। बालिका खेलते खेलते नदी के पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई।
हादसे के बाद बालिका को ददाहू अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। श्री रेणुका जी पुलिस स्टेशन की एसएचओ प्रियंका चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोनू अपनी पत्नी के साथ नदी किनारे गए थे।
इस दौरान बालिका नदी में पानी के तेज बहाव में बह गई और उसकी मौत हो गई। लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप दिया है।