माजरा में हुआ मर्डरः बहु ने सास का सिर चारपाई पर दे मारा...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 19 अप्रैल :
पांवटा ब्लॉक के माजरा क्षेत्र में बीते दिन एक सास- बहू की तकरार इतनी बढ़ी को गुस्साई बहु ने अपनी सास का सिर पकड़ कर पास में पड़ी चारपाई के किनारे पर दे मारा जिसके कारण सास की मौत हो गई। अपना आपा खो चुकी बहु यही नहीं रुकी ,जैसे ही सास चारपाई से टकरा कर महुं के बल गिरी फिर बहु ने नीचे पड़ी सास पर लातों मुक्कों की बौछार कर दी। पुलिस ने आरोपी बहु को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आज आरोपी को रिमांड के लिए अदालत में पेश करेगी।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को मनीषा निवासी बंगला बस्ती से मिली शिकायत के अनुसार उसकी जेठानी बोकडी देवी व सास बानो देवी के बीच किसी मसले को लेकर तकरार हो गई। इस बीच बोकडी ने अपनी सास बानो का सिर चारपाई से दे मारा, उसके नीचे गिर जाने के बाद बोकडी ने बानो को लातों मुक्कों से मारा जिसके बाद वह बेहोश हो गई मौके पर देखने से पता चला कि बानो देवी को सांसे बन्द हो गई थी।
एसपी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है जांच जारी है। हिरासत में ली गई आरोपी महिला को आज अदालत में पेश किया जा रहा है।