अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 6 अगस्त :
पांवटा साहिब के बरोग बनेड़ी ग्राम पंचायत के अंदर ढांड आंगनवाड़ी सेंटर मे मिशनशक्ति योजना के अतर्गत आयोजित 100 दिवसीय ड्राइव में जिला स्तरीय लिंग संवेदनशीलता (Gender Sensitization) सप्ताह का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत कुल 43 महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे लिंग संवेदनशीलता, स्तनपान, Sexual Harassment at Workplce अधिनियम के अंतर्गत SHe Box online portal, और वन स्टॉप सेंटर के बारे मे महिलाओं को जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम मे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी से रुची देवी जेंडर स्पेशलिस्ट, मिनाक्षी पोषण अभियान, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विनोद सांगल, DLSA पांवटा साहिब से मीना ठाकुर (legal advisor) पांवटा साहिब से सुपरवाइजर आभा जी उपस्थित रहे।