अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 सितंबर :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस के डिटेक्शन सेल ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशे के एक तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से 2.490 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि आरोपी बबलू पुत्र सोम निवासी गांव भाटावाली को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत ने 30 सितंबर तक रिमांड में रखने के आदेश जारी किए हैं।