अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 सितंबर :
रोटरी क्लब नाहन द्वारा गोरखनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है।
इस अवसर पर माननीय उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा आईएएस मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ करेंगे तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नाहन डॉ. राकेश प्रताप विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मनीष जैन प्रधान रोटरी क्लब नाहन ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जन-जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। रोटरी क्लब नाहन ने सभी विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में भाग लेकर जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहयोग करें।