नाहन: शहर के गलीनुमा बाजार में दो पहिया वाहनों की एंट्री पर नही लगी लगाम, फेस्टिवल सीजन में परेशानी बढ़ी, एसपी बोले सख्ती होगी...

नाहन: शहर के गलीनुमा बाजार में दो पहिया वाहनों की एंट्री पर नही लगी लगाम, फेस्टिवल सीजन में परेशानी बढ़ी, एसपी बोले सख्ती होगी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  19 अक्तूबर  :  

 फेस्टिवल सीजन में शहर के गलीनुमा प्रमुख बाज़ार में दो पहिया वाहन चालकों की लगातार दस्तक जारी है। वैसे तो यह समस्या रोजमर्रा की है लेकिन फेस्टिवल सीजन में बाज़ार में भीड के बीच से दो पहिया वाहन चालकों के चलने से     लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।

आरोप है कि पुलिस इन वाहन चालकों पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है। बहुत से वाहन चालक तो दिल्ली गेट या महलात घाटी से बाजार से बस क्रास करके  कच्चा टैंक पहुंच रहे हैं। परिवार सहित, छोटे बड़े सामान को लेकर।आरोप है ऐसे लोगों को कोई एमरजेंसी नही होगी ये तो बस बाजार से मौज मस्ती के लिए गुज़रते है।
 पुलिस को इन सब पर लगाम कसनी चाहिए औऱ लोगो को भी बाजार में पैदल आना चाहिए क्योंकि जल्दी तो पैदल चलने वाले लोगों को भी है।
 

इस मामले में जिले के एसपी एन एस नेगी ने कहा कि लोगों को दो पहिया वाहन लेकर नही आना चाहिए, बाजार में सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं ताकि पैदल चलने वाले लोगों को सुरक्षित रहें।