नाहन-कोलावाला भूड़ सड़क बंद गुलेरिया खड्ड के पास लगातार मलबा आने से यातयात घण्टों से ठप्प... जेसीबी मौके पर...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 अगस्त :
भारी बारिश के चलते नाहन- कोलावाला भूड़ बंद हुए सड़क मार्ग पर सुबह 7 बजे गुलेरिया खड़े के नजदीक अचानक भारी मलबा आ जाने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो कर रह गया। सड़क बन्द जो जाने से दोनों औऱ वाहन अटक गये। सैकड़ों लोग परेशान हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल पिछले कई घण्टों से सड़क बन्द है। इधर लोक निर्माण विभाग भी हरकत मेंआया है मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मौके पर लगे है। लेकिन लगातार मलबा आने से सड़क खोलने में मुश्किल आ रही है।
प्रातःकाल शिक्षण संस्थानों में जाने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ़ समेत अन्य विभागों के कमर्चारियों व कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में जानें वाले कामगारों को अपने गंतव्य तक जाने में देरी हुई।
उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जनवेजा ने बताया कि दो जेसीबी मशीने मौके पर मलबा हटाने में लगी है। सडक पर लगातार मलबा आ रहा है। काम में रुकावट आ रही है। सड़क मार्ग 7 बजे सुबह बन्द हुआ था।