नाहन:आधा दर्जन डंपर पकड़े, 1.50 लाख जुर्माना, बीती रात खनन विभाग ने कसा शिकंजा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 अगस्त :
अवैध खनन माफिया के खिलाफ बीती रात शिकंजा कसते हुए खनन विभाग की टीमों ने कालाअम्ब व शम्भूवाला क्षेत्र में चलाये अभियान में आधा दर्जन डम्परों को कब्जे में लेकर 1.50 लाख जुर्माना लगाया है।
विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के समय कुछ वाहन अवैध रूप से खनन में लगे है।जांच के दौरान किसी भी वाहन चालक के पास रॉयल्टी पर्ची या ई-परिवहन पास उपलब्ध नहीं था। विभाग ने इसे खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए सभी छह डंपरों को कब्जे में ले लिया। वाहनों पर कुल लगभग 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया।
नाहन के माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने टीम का नेतृत्व किया। देर रात तक चली इस छापेमारी में विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए किसी भी वाहन को बगैर दस्तावेज़ आगे नहीं बढ़ने दिया।
जिला खनन अधिकारी सिरमौर, कुलभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है।