नाहन : लंबित बिजली के बिल न जमा कराने पर, कटेगा कनेक्शन,रि-कनेक्शन चुकाने पड़ेंगे 250 रुपये...मोबाइल एप्प द्वारा 22/11/2025 तक करें जमा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 नवंबर :
विद्युत् उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले उन सभी उपभोक्ताओं जिन्होंने अपने पुराने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं सभी उपभोक्ता अपने विद्युत् बिलों की अदायगी विद्युत् उपमंडल बागथन कार्यालय ,लोकमित्र केंद्र ,एच पी एस इ बी एल की वेबसाइट hpsebl.in अथवा एच पी एस इ बी एल मोबाइल एप्प द्वारा 22/11/2025 तक करें
बाग़थन उपमंडल के एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि अन्यथा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत्
उपमंडल बागथन के कर्मचारि बिना किसी अतिरिक्त पूर्व सूचना के काटने को बाध्य होंगे और कनेक्शन केवल पुरे बिल व अतिरिक्त 250 रुपये रिकनेक्शन चार्ज की अदायगी के बाद ही जोड़ा जायेगा |
एसडीओ ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुका है वो उपभोक्ता विद्युत् बोर्ड की site HPSEBL.IN या HPSEBL MOBILE APP पर बिल चेक कर सकते हैं



