अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के लिए ऑडिशन शुरू

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को 50 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया है जबकि 21 फरवरी को 79 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया है। कलाकारों के नाम डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा कलाकारों के मोबाईल नम्बर पर भी संदेश के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
रोहित राठौर ने बताया कि पहले चरण के इन ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ही अगले चरण में प्रवेश मिलेगा। किसी भी प्रतिभागी को मुख्य प्रतियोगिता के लिए सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए भी इन्हीं कलाकारों में से चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वाईस ऑफ शिवरात्रि का फाइनल 4 मार्च, 2025 को महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सेरी मंच पर सायं 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा फाइनल राउंड के अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।