नाहन सेंट्रल जेल: एक महीने में दूसरे कैदी की मौत, चक्कर खा कर गिर पड़ा, पोस्टमार्टम आज...

नाहन सेंट्रल जेल: एक महीने में दूसरे कैदी की मौत,  चक्कर खा कर गिर पड़ा, पोस्टमार्टम आज...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  28 अक्तूबर  :  

सेंट्रल जेल नाहन में बीते सोमवार एक सजायाफ्ता कैदी की अचानक चक्कर आने से गिर जाने के बाद, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कैदी को डेढ़ साल की सजा सुनाई गई थी लगभग आधी सजा काट चुका था।

 मिली जानकारी के अनुसार एनडीपीएस एक्ट में सजायाफ्ता कैदी 46 वर्षीय पपेन्द्र सिंह सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड अचानक बेहोश हो गया तबियत बिगड़ने पर जेल की डिस्पेंसरी ले जाया गया । कैदी की बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि जेल प्रबंधन की सूचना के बाद मृतक कैदी के परिजनों को सूचित कर दिया गया था। आज परिजनों की मौजूदगी में कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।  एसपी ने बताया कि इस मामले में नियमों अनुसार कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले अलग से ज्यूडिशियल इंक्वायरी भी होगी। इसके लिए जेल प्रबंधन कारवाई करेगा।
 गौरतलब है अक्टूबर माह में तबीयत खराब होने के कारण कैदी की मौत का यह दूसरा मामला है।