पीएम. श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन
ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ में कक्षा छठी से ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी ।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा दी और वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी विद्यार्थियों को अपने सपनों को पाने के लिए त्याग के महत्व का भी संदेश दिया ।इसके साथ ही वर्तमान पीढ़ी को पटेल द्वारा प्रदत सशक्त भारत को भविष्य में सदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया। दीपावली के उपलक्ष्य में विद्यालय में आज सदन अनुसार रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे शिवाजी सदन प्रथम स्थान ,टैगोर और अशोका द्वितीय स्थान तथा रमन सदन तृतीय स्थान पर रहे |