अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट एवं आर्ट गैलरी बनेगा कला एवं साहित्य का केन्द्र : उपायुक्त

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने निकोलस रौरिक के यहां प्रवास के दौरान किए गए कलात्मक तथा साहित्यिक रचना कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
गौरतलब है कि गत माह उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट संस्थान परिसर एवं आर्ट गैलरी का भ्रमण किया।
अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट तोरुल रवीश ने भी यहां का दौरा कर इसे एक बेहतर शैक्षणिक, कला - संस्कृति का केन्द्र बनाने के लिए निर्देश दिए थे। ताकि भविष्य में यहां अच्छे स्तर के साहित्य एवं कलात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा सके। इस भ्रमण दौरान उनके अध्यापक गण तथा भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा भी विद्यार्थियों के साथ रहे।