बद्दी में यातायात नियमों का उल्लंघन: 287 काटे चालान

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸26 मार्च :
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत इस अभियान के दौरान कुल 287 चालान जारी किए गए।
पुलिस के अनुसार, इनमें से 103 चालान बिना हेलमेट के दौपहिया वाहन चालकों के खिलाफ, 11 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 6 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के, 7 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और 3 चालान खतरनाक व लापरवाही से वाहन चलाने के लिए जारी किए गए।